कार में लॉक हुए तीन बच्चे, एक कि दम घुटने से मौत
चूरू . राजस्थान (Rajasthan) के चूरू जिले के गांव झारिया में घर के बाहर धूप में खड़ी कार में खेलते-खेलते तीन बच्चे लॉक हो गये, जिनमें पांच साल की मासूम बालिका की ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने पर मौत हो गयी. परिजन बच्ची को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, गांव झारिया का मोहम्मद हुसैन अपनी कार किराये पर चलाता है. उसने अपनी कार को घर के बाहर खड़ा कर दिया और खाना खाने के बाद सो गया. मोहम्मद हुसैन से भूल यह हुई कि उसने कार लाक नहीं की थी. जब परिजन दोपहर को घर में सो रहे थे तभी पांच साल की अलवीरा सहित तीन बच्चे कार में बैठकर खेलने लगे.
बच्चों ने खेलते-खेलते कार जैसे ही बंद की, कार का सेंटर लॉक बंद हो गया. जब तक परिजन बच्चों को तलाशते, कार तक पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी. कार में अलवीरा अचेत पड़ी थी, जिसे बिना वक्त गंवाये परिजन राजकीय भरतीया अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.