एक्सिस बैंक की शाखा में हुई बड़ी लूट, एक करोड़ से ज्यादा की नगदी लेकर भागे लुटेरे
हनुमानगढ़। जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात सवा 8 बजे 3 लुटेरे एक्सिस बैंक की शाखा से एक करोड़ रुपये लूट कर फरार हो गए। लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों को बैंक के अंदर ही बंद करके उनसे लूट की। इसके बाद बैंक कर्मचारियों की गाड़ी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे कस्बे में नाकाबंदी करवा दी।
पुलिस को साढ़े 8 बजे कस्बे के एक्सिस बैंक में लूट होने की सूचना मिली। बैंक कर्मचारी अन्य शाखाओं से कलेक्शन के बाद रुपये लेकर पहुंचे थे। यह कलेक्शन कई दिनों का बताया जा रहा है। कर्मचारी बैंक के अंदर पैसा जमा करवाने ही जा रहे थे कि इसी दौरान अज्ञात तीन युवक मोटर साइकिल पर आए और उन्होंने हथियारों के बल पर बैंक कर्मचारियों से नकदी लूट ली और बैंक कर्मचारियों को बैंक के अंदर ही बंद कर उनकी गाड़ी लेकर भाग गए। कर्मचारियों ने किसी तरह से अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी।
बैंक कर्मचारियों के अनुसार लूटी गई रकम तकरीबन 1 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस के अनुसार कस्बे के आसपास नाकाबंदी करवाई गई है। जिले से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर भी पुलिस की तैनाती करवाने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। देर रात इतनी बड़ी रकम बैंक में जमा करवाने को भी पुलिस संदेह की दृष्टि से देख रही है।