माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की लापरवाही 74 अंको को 47 दर्शाया
बीकानेर 18 सितम्बर 2020, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमे गत वर्ष कक्षा 10 की एक छात्रा के अंग्रेजी में आए 74 अंको को अंकताकलिक में सिर्फ 47 दर्शाया गया और इसी के आधार पर छात्रा का रिजल्ट घोषित किया गया।
मामला बीकानेर जिले के मोमासर गांव की गायत्री आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की एक छात्रा है। इस विद्यालय की छात्रा शिवानी नाहटा ने बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा इस वर्ष दी। जब रिजल्ट घोषित हुआ तो अंग्रेजी को छोड़ कर सभी विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। लेकिन अंग्रेजी में मात्र 47 अंक मिले।
विद्यालय संचालक बनवारी लाल धेतरवाल ने बताया कि छात्रा शुरू से होनहार रही है। ऐसे में जब अंग्रेजी में 47 अंक आये तो यकीन होना मुश्किल हो गया है। इसलिए बोर्ड से अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिका निकलवाई गयी। उत्तरपुस्तिका में छात्रा के 47 नही बल्कि 74 अंक प्राप्त किये हुए है। इस हेतु बोर्ड को रिजल्ट सुधार हेतु कहा गया।
बोर्ड ने गलती सुधार करते हुए अंग्रेजी में 27 अंक बढ़ाते हुए 47 से 74 किये। जहां शिवानी नाहटा के पहले कुल 91.50 प्रतिशत अंक थे जो अब बढ़ कर कुल 96 प्रतिशत अंक हो गए है।
बोर्ड की इस लापरवाही की वजह से छात्रा पिछले दिनों मानसिक तौर पर कितनी परेशान रही होगी शायद बोर्ड को इसका अंदाजा नही होगा।