डॉ. शिव मुनि महाराज डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम विश्व शांति पुरस्कार 2020 से होंगे सम्मानित
डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम विश्व शांति पुरस्कार 2020 से आचार्य डॉ शिवमुनि जी महाराज सम्मानित
सूरत , 17 सितम्बर । श्रमण भगवान महावीर स्वामी के शासन के श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिव मुनि जी महाराज साहब को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्व शांति पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जा रहा है। शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउंडेशन के रोहित जैन ने बताया कि उक्त सम्मान आचार्यश्री को उनके 79 वें जन्मोत्सव पर ऑल इंडियन परिषद मानव अधिकार स्वतंत्रता एवं सामाजिक न्याय द्वारा 18 सितंबर 2020 को बलेश्वर, सूरत में प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार आचार्य श्री को आत्म ध्यान के द्वारा विश्व में शांति और आनंद फ़ैलाने के लिए कार्य के लिए प्रदान किया जा रहा है । आचार्यश्री को पूर्व में भी अनेक सम्मान एवं अलंकारों से अलंकृत किया गया है । श्री आल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस के आह्वान पर आचार्य भगवान के 79 वें जन्मोत्सव को पूरे विश्व में 79000 सामयिक एवं सामूहिक एकासना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 18 सितंबर 2020 को सोशल मीडिया फेसबुक, यू ट्यूब, जैनाचार्य वेबसाइट पर प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक एवं पारस चैनल पर सीधा प्रसारण प्रातः 8.05 से 8.45 तक होगा।