बीकानेर – आज आई पहली लिस्ट में 91 संक्रमित मिले
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना अब जगह जगह पैर पसार रहा है। शहर व जिले के ग्रामीण अंचलों में गली मोहल्ले में फैल रहा है। अभी अभी आई पहली रिपोर्ट में 90 नये केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब जिले में 6996 पॉजिटिव केस हो चुके है। जबकि 5647 को अब तक छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 1148 एक्टिव केस रह गये है। जिले में 112 जनों ने अपनी जान कोरोना संक्रमण के कारण गंवा दी है।