बीकानेर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने गायों को चारा और दलिया खिलाकर सेवा सप्ताह कार्यक्रम को गति प्रदान की
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान मनाया जा रहा है जो कि 14 से 21 सितम्बर का रहेगा । आज श्री डूंगरगढ़ के देहात मंडल के गांव हेमासर मे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने गौशाला में गायों को दलिया व चारा दिया । सेवा सप्ताह जिला प्रभारी
जिला प्रभारी एंव जिलामहामंत्री कुम्भाराम सिद्ध, श्री डूंगरगढ़ देहात मंडल सेवा सप्ताह प्रभारी श्याम सारस्वत हेमासर के नेतृत्व में गांव हेमासर में गौशाला में गायों को दलिया व हरा चारा खिलाने एंव पूरा सप्ताह सेवा के रूप में कार्य करने का संकल्प लिया गया, इस दौरान जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के साथ पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सारस्वत भी पहुंचे और उन्होंने भी गायों को दलिया दिया, जिलाध्यक्ष सारस्वत ने गायों को पोषाहार देते हुए पूरी गौशाला का निरीक्षण भी किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वें जन्मदिवस पर पार्टी द्वारा चलाए गए सेवा सप्ताह कार्यक्रम के रूप में पूरे सप्ताह सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया और मोदी जी के सुखद स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की ।
इस दौरान हेमासर से भाजपा कार्यकर्ता रामेश्वर लाल खान्तड़िया,किशनलाल, लक्ष्मीनारायण, अशोक शर्मा प्रकाश,मनोज, पवन, रामनिवास आदि कार्यकर्ताओं ने गौशाला में श्रमदान भी किया ।
ग़ौरतलब रहे कि जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत इससे पहले आज सुबह तापड़िया परिवार द्वारा किये गए विशाल रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ करके आये थे और आगामी पूरा सप्ताह सेवा कार्यों में ही लगे रहेंगे ।