बीकानेर में कोरोना से दो और मौत
बीकानेर। कोरोना वायरस का संक्रमण घातक होता जा रहा है। जहां बुधवार को पीबीएम अस्पताल में दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हुई है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार अलसुबह साढ़े चार बजे बीछवाल निवासी 72 वर्षीय बृजलाल पुत्र उदाराम की मौत हो गई। वहीं 75 वर्षीय रामादेवी पत्नी रामकिशन की सुबह 8 बजे मृत्यु हो गई। ये दोनों कोरोना संक्रमित थे।