आकाशीय बिजली गिरने से सात की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
Madhya Pradesh News: तेंदूखेड़ा। तेजगढ़ थाना की इमलिया चौकी अंतर्गत दो गांव में मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आकाशीय बिजली गिरने से छह ग्रामीण चपेट में आ गए। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है। वही हटा और पटेरा थाना क्षेत्रों में भी एक-एक युवक की मौत हो गई। इस तरह चार घटनाओं में 7 लोगों की जान चली गई। सबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।
इमलिया चौकी अंतर्गत लमती गांव में चार लोग इसकी चपेट में आए जिनमें लखन पिता निर्वत यादव, सावित्री बाई पति लखन यादव, नरेंद्र पुत्र लखन यादव शामिल हैं।
दमोह ज़िले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 7 लोगों की आकस्मिक मृत्यु का दुःखद समाचार मिला है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 15, 2020
सभी लोग खेत में काम कर रहे थे।
एक घायल को जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं दबा गांव में जालम पिता रामलाल आदिवासी, प्रेम बाई पति गोरेलाल की मौके पर मौत हो गई। तेजगढ़ थाना प्रभारी विकास चौहान ने बताया कि पांच ग्रामीणों की मौत हुई है। हालांकि लमती में मृतकों के आपस में रिश्ते की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।