PTET 2020 परीक्षा आज, कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा
सुबह नौ बजे शुरू होगी परीक्षा
कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना के निर्देश
परीक्षा के लिए 5 लाख 57 हजार 140 परीक्षार्थी पंजीकृत
प्रथम पारी में चार वर्षीय बीए बीए और बीएससी बीएड कोर्स के लिए परीक्षा
दोपहर की पारी में दो वर्षीय बीए पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा होगी
बीएड में प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा अब 16 सितंबर को होगी। परीक्षा दो पारियों में होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल आएंगे। प्रदेश के 690 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और 1410 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर तीन से छह बजे तक परीक्षा होगी। प्रथम पारी में चार वर्षीय बीए बीए और बीएससी बीएड कोर्स के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, वहीं दोपहर की पारी में दो वर्षीय बीए पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए 5 लाख 57 हाजार 140 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पूर्व में यह परीक्षा 16 अगस्त को होनी थी, जिसे निरस्त कर दिया था। पीटीईटी के माध्यम से बीएड, चार वर्षीय ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स बीएससी बीएड, बीए बीएड में प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा के लिए हर परीक्षा केंद्र पर लिमिटेड विद्यार्थियों को बिठाया जाएगा। गत वर्ष की तुलना में परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं। सोशल डिस्टेंस के तहत परीक्षा होगी। इसमें केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना की जाएगी। एक कक्षाकक्ष में 20 से अधिक विद्यार्थी नहीं बिठाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजर, मास्क, साबुन की व्यवस्था की जाएगी। सभी विद्यार्थियों को अपने साथ परमिशन लेटर के अलावा एक आईडी ले जानी होगी।
10 उडऩदस्ते गठित
पीटीईटी.2020 की पहली पारी के लिए दो उडऩदस्ते व शाम की पारी के लिए 10 उडऩदस्ते गठित किए गए हैं। नकल रोकने के लिए उडऩदस्ते सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।