श्री डूंगरगढ, सींथल सहित जिले में 101 मिले इन क्षेत्रों में
डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया अभी आए कोरोना मरीज इन इलाको से आए 187 एमएच, रामपुरा से 2, बेणीसर बारी, लाली बाई बगेची से 2, भट्टडों का चौक, पुष्करणा स्कूल, बिन्नाणी चौक, साले की होली, झंवरों का चौक 2, जस्सूसर गेट से 3, धोबीतलाई, सर्वोदय बस्ती से 3, सार्दुल कॉलोनी से 3, जेल वेल से 2, गांधी कॉलोनी, रानी बाजार से 2 , समता नगर, सेट्रल लेब, के.के कॉलोनी, रावतसर, गजनेर रोड़, सींथल, कुम्भारों का मौहल्लासे 2 , उस्ता बारी, जोशीवाड़ा, सेटेलाईट के सामने, नई मस्जिद के पास, सुथारों की गुवाड़, कैलाश पुरी, बंगलानगर, कुचीलपुरा, मघाराम मस्त्री की गली, पंडित धर्मकांटा, रंगा कॉलोनी, नत्थुसर गेटसे 2, स्वामी मौहल्ला, साले की होली, मुक्ता प्रसाद, पाबूबारी के बाहर से 2, गेरसरियों का मौहल्ला से 2, नया कुंआ, बिन्नाणी चौक से 2, एसबीआई बैंक के सामने, रोशनी घर चौराह, बीदासर बारी के बारी, मैन बाजार गंगाशहर से 2, गांधी चौक, नोखा रोड़ से 2 , विनायक नगर, बंगलानगर 2 , मालियों का मौहल्ला से 2, गोपेश्वर बस्ती, नई लाईन गंगाशहर, करनी मौहल्ला गंगाशहर, एमडीवी से 13, सार्दुल गंज, ब्रह्मपुरी चौक, श्रीडूंगरगढ़ कालू बास, आडसर बास, मोमासर बास, मरुनायक चौक, नत्थुसर बास से आए है।