बीकानेर – पीबीएम में कोरोना से दो मौत
बीकानेर। पीबीएम में कोरोना से दो मौत हो गई है। मृतकों में एक गंगाशहर का है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि गंगाशहर में नई लाइन इंद्र चंद सिंघी के मकान के पीछे के निवासी 63 वर्षीय कमलचंद बुच्चा 12 सितंबर से एस एस वार्ड में भर्ती थे। देर रात उनकी मौत हो गई। मूल रूप से देरासर के कमल का अंतिम संस्कार देरासर में किया जाएगा। वहीं दूसरी मौत चुरू निवासी की हुई है।