भारत में कोरोना मीटर आज पहुंच सकता है 50 लाख के पार
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण जिस रफ्तार से फैल रहा है उस रफ्तार से लोग ठीक नहीं हो रहे हैं और यही वजह है कि अब कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 9.9 लाख को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 9 लाख 90 हज़ार 61 दर्ज किया गया है.
वहीं पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के कुल 83 हज़ार 809 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 49 लाख 30 हज़ार 236 तक पहुंच गया है.
देश में कोरोना के सिर्फ एक्टिव मामले ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि इसके संक्रमण की वजह से मौतों का आंकड़ा भी तेज़ी से बढ़ रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 1054 लोगों ने देशभर में कोरोना की वजह से जान गंवाई है. कोरोना वायरस अबतक देश में 80 हज़ार 776 लोगों की मौत का कारण बन चुका है. पूरे देश में रोजाना 1000 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं.
हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन जिस रफ्तार से नए मामले सामने आ रहे हैं उस रफ्तार से लोग ठीक नहीं हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 79 हज़ार 292 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अबतक कुल 38 लाख 59 हज़ार 399 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 78.28 फीसदी है.
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है, सोमवार को देशभर में 10 लाख 72 हज़ार 845 कोरोना टेस्ट हुए हैं और कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 5 करोड़ 83 लाख 12 हज़ार 273 हो गया है. दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं.
देश में स्वस्थ मरीजों के मामले में पांच शीर्ष राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोविड के सर्वाधिक मामलों के साथ कोरोना को हराने वाले सबसे ज्यादा लोग भी हैं, लेकिन 69.79 फीसदी के साथ वह रिकवरी रेट में इनमें सबसे पीछे है. महाराष्ट्र में 10 लाख 60 हज़ार 308 मरीज हैं, जिसमें 7 लाख 40 हज़ार 61 स्वस्थ हो चुके हैं. यूपी में रिकवरी रेट 76.74 फीसीद, आंध्र प्रदेश में 82.36 फीसदी, तमिलनाडु में 88.98 फीसदी, कर्नाटक में 76.82 फीसदी है.