आज का पंचांग, 15 सितम्बर 2020, मंगलवार
आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। आज त्रयोदशी श्राद्ध है। भौम प्रदोष व्रत भी है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार आज आप कोई नया कार्य करना चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें। यथासंभव दोपहर तक ही ये कार्य प्रारंभ कर दें। मंगलवार का दिन हनुमानजी की पूजा के लिए भी समर्पित है। आज के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी रहता है।
आज का पंचांग
आश्विन कृष्णा त्रयोदशी मंगलवार विक्रम संवत् 2077।
सौर भाद्रपद मास प्रविष्टे 31 मुहर्रम 26, हिजरी 1442।
सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, शरद ऋतुः।
त्रयोदशी तिथि रात्रि 11 बजे तक उपरान्त चतुर्दशी तिथि का आरंभ
आश्लेषा नक्षत्र अपराह्न 02 बजकर 25 मिनट तक उपरांत मघा नक्षत्र का आरंभ।
शिव योग पूर्वाह्न 11 बजकर 02 मिनट तक उपरांत सिद्ध योग का आरंभ।
गर करण मध्याह्न 12 बजकर 15 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ।
चंद्रमा अपराह्न 02 बजकर 25 मिनट तक कर्क उपरांता सिंह राशि पर संचार करेगा।
आज के शुभ मुहूर्तः
अभिजित मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 41 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 19 मिनट से 03 बजकर 09 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल मध्यरात्रि 11 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक।
गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 14 मिनट से 06 बजकर 38 मिनट तक।
अमृत काल दोपहर 12 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 25 मिनट तक रहेगा।
सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06 बजकर 06 मिनट से दोपहर 02 बजकर 25 मिनट तक।
आज के अशुभ मुहूर्तः
यमगंड सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
गुलिक काल दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक।
दिशाशूल: उत्तर।