मौसम अपडेट- राजस्थान में 17 सितम्बर से बारिश के संकेत
प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने 17 सितंबर से प्रदेश के पूर्वी इलाके में भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। इससे पूर्व 15 और 16 सितंबर को भी मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 सितंबर से बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़, कोटा, झालावाड़ में कहीं कहीं भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है। इससे पूर्व 15 और 16 सितंबर को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ वज्रताप हो सकता है। इस दौरान कहीं कहीं हल्की बरसात भी संभव है।
मानसून की विदाई आगे खिसकी
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और उससे लगने वाले आंध्र प्रदेश के तट पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे एक बार फिर से राज्य के ऊपर मानसून ट्रफ और पूर्वी हवाएं प्रभावी हो गई हैं। इसके चलते राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। इस सिस्टम के सक्रिय होने से मानसून के प्रदेश से विदाई तकरीबन 10 दिन और आगे खिसक गई है।
वहीं सोमवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बीकानेर सर्वाधिक गर्म रहा। राजधानी में दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। तेज धूप और गर्मी के कारण लोग बेहाल रहे।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान-
अजमेर 36.5 24.6
जयपुर 37.1 25.6
कोटा 36.5 26.8
डबोक 33.8 24.4
बाड़मेर 38.7 27.8
जैसलमेर 39.3 28.3
जोधपुर 38.0 27.6
बीकानेर 41.4 29.0
चूरू 39.4 24.6
श्रीगंगानगर 40.3 27.6