बकरियां चोरी को लेकर बकरी पालको ने बज्जू पुलिस थाना में सौंपा ज्ञापन , तीन दिन के बाद थाना पर प्रदर्शन की दी चेतावनी
बज्जू:- बांगडसर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पिछले 6 माह से हो रही बकरी चोरी को लेकर सोमवार को बज्जू पुलिस थाना में बकरी पालको ने बकरी चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा तथा 18 सितंबर को बज्जू पुलिस थाने के आगे प्रदर्शन की चेतावनी दी।
दलित जनशक्ति के करणाराम गर्ग ने बताया कि बांगड सर क्षेत्र में पिछले 6 माह से लगातार बकरियां चोरी हो रही है इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा बकरियां चोरी हो चुकी है जिस पर बकरी पालको द्वारा सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रही है जिसके चलते बकरी पालको में आक्रोश व्याप्त है आगामी तीन दिनों के दौरान बकरी चोरों के खिलाफ कोई कारवाई नही की गई तो आक्रोशित बकरी पालक शुक्रवार को बज्जू पुलिस थाना के आगे प्रदर्शन करेंगे ।
सोमवार को बज्जू पुलिस थाना में ज्ञापन सौंपने वालो में दलित जनशक्ति महासभा के अध्यक्ष करणाराम गर्ग,मोहमद अली खान खोखर,अब्दुल खां, जयप्रकाश, खियाराम मेघवाल सहित बकरी पालक व बांगडसर के ग्रामीण उपस्थित रहे।