मानसून सत्र से पहले सांसदों का हुआ कोरोना टेस्ट, 24 सांसद निकले पॉजिटीव
दिल्ली: एक अक्टूबर तक चलने वाले मानसून सत्र के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया था, जिसके बाद आज सत्र शुरू होने से पहले 24 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा 12 सांसद बीजेपी के हैं, जबकि वायआरएस कांग्रेस के दो, शिवसेना, डीएमके और आरएलपी के एक-एक सांसद हैं।
सूत्रों ने कहा कि 13 और 14 सितंबर को संसद भवन में लोकसभा सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया था। संक्रमित सांसदों में से एक भाजपा के सुकांत मजूमदार ने कल अपने कोरोना पॉजिटिव आने को लेकर ट्वीट किया। मिली जानकारी के अनुसार, जिन सांसदों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनमें मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और परवेश साहिब सिंह शामिल हैं। सत्र के पहले दिन लगभग 200 सदस्य लोकसभा कक्ष में उपस्थित थे और 30 से अधिक को मुख्य कक्ष के ऊपर स्थित आगंतुक दीर्घा में बिठाया गया था।
785 सांसदों में से लगभग 200 लोग 65 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जिनमें जनसंख्या सबसे ज्यादा कोरोना वायरस की चपेट में है। इससे पहले कम से कम सात केंद्रीय मंत्रियों, लगभग 25 सांसदों और विधायकों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है। एक सांसद और कई एमएलएएस की संक्रामक बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी कोरोना हुआ था, हालांकि वह ठीक हो चुके हैं।
भारी सुरक्षा उपायों के बीच संसद का सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दोनों सदनों में सांसदों के बैठने के बीच उचित दूरी का ध्यान रखा गया है। उपस्थिति दर्ज करने के लिए एक मोबाइल ऐप का प्रयोग किया जा रहा है और और सीटों को पॉली-कार्बन शीट से अलग किया गया है। आमतौर पर छह सदस्यों के बैठने वाली बेंच में केवल तीन सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से COVID-19 परीक्षण करने का अनुरोध किया गया था।