बीकानेर – दूसरी रिपोर्ट में इन क्षेत्रों के मिले कोरोना संक्रमित
बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर सोमवार को भी जारी रहा है पहली रिपोर्ट में जहां नापासर, खाजूवाला सहित 55 पॉजिटिव शहर के अन्य इलाकों से आए तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में करीब 28 पॉजिटिव मरीज ओर सामने आए है
कोरोना पॉजिटिव मरीज इन क्षेत्रों से
अब आएं 28 पॉजिटिव आचार्य चौक,नोखा,सुदर्शना नगर से तीन,मुरलीधर,समता नगर,दीनदयाल सङ्क्षर्कल के पास,जस्सूसर गेट,गंगाशहर,सूरसागर के पास से दो,बेणीसर बास से दो,सुनारों की गुवाड़, पवनपुरी से दो,डयूप्लेक्स कॉलोनी से दो,जेएनवीसी से चार,अस्पताल परिसर,हनुमान हत्था,मोहता चौक,जेलरोड व रानीबाजार के मरीज शामिल है