राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार, अब तक 1228 मौत
- प्रदेश में 17286 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस ऐसे है जिनका उपचार चल रहा है
- प्रदेश के विभिन्न जिलों में रिकवर होने पर 81436 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है
राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है। प्रदेश में अब तक कुल 101436 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें 82922 लोग रिकवर हो गए है। इनमें 81436 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इससे अब प्रदेश में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस 17286 है। इनमें 9652 संक्रमित प्रवासी राजस्थानी है, जो कि विदेशों से राजस्थान पहुंचे थे। प्रदेश के विभिन्न जिलों में रविवार को कोरोना के 731 नए मामले सामने आए, जबकि सात संक्रमितों की मौत हो गई। राजस्थान में अब तक 1228 मौत हो चुकी है।
रविवार सुबह चिकित्सा विभाग द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर में सबसे ज्यादा 105 तथा जयपुर में 101 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके अलावा अजमेर में 50, अलवर में 45, बांसवाड़ा में 15, बारां में 6, बाड़मेर में 14, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा में 16, बीकानेर में 21, बूंदी में 11, चित्तौड़गढ़ में 7, चुरु में 21, दौसा में 15, धौलपुर में 15, डूंगरपुर में 18, गंगानगर में 22, हनुमानगढ़ में 9, जैसलमेर में 0, जालौर में 7, झालावाड़ में 0, झुंझुनूं में 17, करौली में 13, कोटा में 61, नागौर में 28, पाली में 29, प्रतापगढ़ में 9, राजसमंद में 29, सवाईमाधोपुर में 3, सीकर में 0, सिरोही में 9, टोंक में 3, उदयपुर में 28 कोरोना संक्रमित केस सामने आए।
वहीं, कोरोना के कारण शनिवार रात के बाद बीकानेर में 2, डूंगरपुर में 1, जयपुर में 2, झालावाड़ और उदयपुर में 1-1 मौत हो गई। जिसके बाद रविवार सुबह तक प्रदेश में कुल मृतकों का आंकड़ा 1228 पहुंच गया।
राज्य में जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां अब तक 14917 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जयपुर में 14758, अलवर में 8951 केस सामने आए हैं। इसी तरह, अजमेर में 5214, अलवर में 8951, बांसवाड़ा में 857, बारां में 1000, बाड़मेर में 2429, भरतपुर में 3920, भीलवाड़ा में 2516, बीकानेर में 5223, बूंदी में 936, चित्तोड़गढ़ में 1254, चुरू में 1239, दौसा में 689, धौलपुर में 2530, डूंगरपुर में 1297, गंगानगर में 915, हनुमानगढ़ में 562, जैसलमेर में 528, जालौर में 1485, झालावाड़ में 2091, झुंझुनूं में 1250, करौली में 693, कोटा में 7432, नागौर में 2819, पाली में 4565, प्रतापगढ़ में 610, राजसमंद में 1460, सवाईमाधोपुर में 674, सीकर में 3091, सिरोही में 1528, टोंक में 812, उदयपुर में 2790 केस सामने आ चुके है।