♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

JEE Advance 2020, ढाई लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, पंजीकरण शुरू

कोटा. देश के 31 एनआईटी, 23 ट्रिपलआईटी एवं 27 जीएफटीआई की लगभग 30 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए जनवरी व सितम्बर में हुई जेईई-मेन में 10 लाख 23 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। जिनमें से 4 लाख 81 हजार विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने दोनों परीक्षाएं दी।
जेईई-मेन सितम्बर का परिणाम जारी कर दिया गया। इसके साथ ही जेईई-मेन के आधार पर जेईई-एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced 2020) देने की पात्रता के लिए 7 डेसीमल में कटऑफ जारी कर दी गई। काउंसलिंग एक्सपर्ट के अनुसार जेईई-मेन के आधार पर शीर्ष चुने हुए करीब 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए पात्र घोषित हुए हैं। जेईई-मेन के परिणाम जारी होने के बाद जेईई-एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। यह प्रक्रिया 18 सितम्बर तक पूरी करनी होगी।
दिनभर वेबसाइट हैंग रही
जेईई-मेन के परिणाम जारी होने के बाद जेईई-एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई, हालांकि शनिवार को दिनभर वेबसाइट हैंग रही और स्टूडेंट्स परेशान होते रहे। अब रविवार को भी विद्यार्थी प्रयास में जुटे हैं। दस्तावेजों में विद्यार्थी को दसवीं, 12वीं की अंकतालिका सर्टिफिकेट, कैटेगिरी सर्टिफिकेट स्केन कर अपलोड करनी होगी। ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी का प्रमाण पत्र 1 अप्रेल 2020 के बाद का होना जरूरी है। इसके बाद आवश्यक फीस का भुगतान डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 सितम्बर है। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 27 सितम्बर को आईआईटी दिल्ली के माध्यम से दो पारियों में देश के 212 शहरों में होगी। जिसका परिणाम 5 अक्टूबर सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा।
इस तरह रही कटऑफ
गत वर्ष से तुलना करें तो सामान्य श्रेणी की कटऑफ कुछ बढ़ी है, गत वर्ष की कटऑफ 89.7548849 थी, जबकि इस वर्ष ज्यादा रही। जबकि ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी की कटऑफ 7.9739351 घटी है, इसका प्रमुख कारण ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में 15 हजार 200 विद्यार्थियों को अधिक क्वालीफाई करना माना जा सकता है। इसके साथ ही ओबीसी कैटेगिरी की कटऑफ 1.4278588 कम गई है। ओबीसी में 1350 स्टूडेंट्स ज्यादा क्वालीफाई किए गए हैं। एससी की कटऑफ 3.842191 एवं एसटी की कटऑफ 5.2649071 कम गई है। एससी में 750 और एसटी में 375 विद्यार्थी ज्यादा सफल हुए


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000