केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर से एम्स में भर्ती, 31 अगस्त को हुए थे डिस्चार्ज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पिछले काफी दिनों से सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार रात को अचानक अमित शाह की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें देर रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती किया गया है। अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ के चलते शनिवार देर रात 11 बजे दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है।
बता दें, बीते महीने अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके चलते वे गुरुग्राम स्थित मेदांत अस्पताल में भर्ती थे। मेदांता अस्पताल में कोरोना का इलाज कराने के बाद निगेटिव होने पर शाह को 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। मगर दोबार 18 अगस्त को शरीर में दर्द और थकान के चलते उन्हें फिर से दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था।
अभी जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक अमित शाह को सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिस वजह से उन्हें देखभाल के लिए AIIMS में भर्ती किया गया है।
अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे, उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने ट्वीट के जरिए दी थी। इसके बाद उनका उपचार मेदांत अस्पताल में हुआ था और 14 अगस्त को वे मेदांत अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे। लेकिन 18 अगस्त को कोरोना के बाद की देखभाल के लिए उन्हें AIIMS में दाखिल होना पड़ा था और वहां पर वे 31अगस्त तक उनका उपचार हुआ था।