राजस्थान में गर्मी ने लगातार दूसरे दिन तपाया, तापमान 41 पार
प्रदेश में मानसून के विदा होने का समय पास आ रहा है इसी के साथ मौसम में भी बदलाव हो रहा है। सुबह से ही सूरज तीखे तेवर दिखाने लगा है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और उमस लोगों को बैचेन कर रही है। मौसम विभाग के अनुसारए फिलहाल दिन और रात का तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा बना हुआ है। प्रदेश में श्रीगंगानगर का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अजमेर 35.5 डिग्री, कोटा 35.6 डिग्री, डबोक 33.4 डिग्री, बाड़मेर 37.8 डिग्री, जैसलमेर 38.3 डिग्री, जोधपुर 37.1 डिग्री, बीकानेर 40.4 डिग्री, चूरू 39.9 डिग्री और श्रीगंगानगर 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान
क्रमश: 36 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
15 सितंबर को बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 15 सितंबर के आसपास प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 15 और 16 सिंतबर को भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़, डूंगरपुर, झालवाड़, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़ सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर,पाली और जालौर के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार जताए हैं।