डीएसटी के पंजे में फंस गया चंदू, रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध कारोबार
रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध धंधा करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा गठित व डायरेक्ट सुपरविजन में कार्य कर रही जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस निरीक्षक व टीम सदस्यों की आसुचना व सहयोग से नयाशहर पुलिस ने की। जिसमें रामपुरा बाइपास पुगल ओवरब्रिज के पास स्थित सनराइज रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध शराब बेच रहे पुरानी गिन्नाणी निवासी चंदू सोलंकी पुत्र बजरंगलाल (37) को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पुलिस ने 250 पव्वे देशी मदिरा शराब, 55 पव्वे अग्रेजी शराब, 71 नग बीयर को जब्त किया गया। अवैध शराब बेचने के सम्बन्ध में आरोपी से पुछताछ की रही हैं।