राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पास पहुँचा
जयपुर। राजस्थान में कोरोना महामारी अपने विकराल रूप में दिखाई देने लगी है। रिकवरी रेट लगातार घट रही है और एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं। दो दिनों से सुबह जारी आंकड़ों में सिर्फ 8-8 मरीज ही रिकवर हुए हैं। वहीं आज एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 16583 हो गई हैं। इससे अस्पतालों पर तो दबाव बढ़ ही रहा है, साथ ही कोरोना का खतरा भी बढ़ने लगा है। आज ही कुल संक्रमितों की संख्या में राज्य एक लाख का आंकड़ा पार करने जा रहा है। अब तक यह संख्या 99775 हो चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 739 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है। वहीं 7 और मौतें दर्ज हुई हैं। अब तक 1214 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।
आज जिलों का यह हाल
नए मरीजों में सबसे ज्यादा जोधपुर से 105 और जयपुर से 103 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अन्य जिलों की बात करें तो कोटा से 84, अलवर से 59, अजमेर से 46, बीकानेर से 33, नागौर से 27, प्रतापगढ़ से 26, पाली से 23, बाड़मेर से 22, झालावाड़ से 20, श्रीगंगानगर से 19, भरतपुर से 18, बारां से 16, हनुमानगढ़ से 16, सिरोही से 15, उदयपुर से 13, चित्तोड़गढ़ से 13, उदयपुर से 13, झुंझुनूं से 12, भीलवाड़ा से 11, बूंदी से 11, डूंगरपुर से 11, राजसमंद से 11, चूरू से 9, धौलपुर से 9 और जालौर से 7 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
यहां हुई मौतें
सुबह दर्ज 7 मौतों में से जयपुर से 2, उदयपुर, प्रतापगढ़, चूरू, बीकानेर और अजमेर से एक—एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। रिकवरी की बात करें तो आज दूसरे दिन लगातार सुबह सिर्फ 8 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं और इनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब तक 81978 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। वहीं 80611 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
इतनी हुई जांच
राज्य में कुल 25 लाख 99 हजार 477 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 24 लाख 98 हजार 205 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। अभी 1497 जांच की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में सबसे ज्यादा जांच जोधपुर जिले में की गई है। यहां से 337028 लोगों की कोरोना जांच की गई।