हेमासर सांतलेरा सहित जिले में आज अब तक मिले 127 कोरोना संक्रमित
बीकानेर कोरोना पॉजिटिव आज का आंकड़ा 127 कुल आंकड़ा पहुंचा 6299
बीकानेर 11 सितम्बर 2020। बीकानेर में कोरोना का कहर काम होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी-अभी जारी हुई तीसरी रिपोर्ट में 33 पॉजिटिव आये हैं इससे पहले दूसरी रिपोर्ट में 73 कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिले में शुक्रवार को आई पहली ही रिपोर्ट में 21 कोरोना संक्रमित केस सामने आए है। तीनो को मिलाकर बीकानेर में आज 127 संक्रमित मिल चुके है। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 6299 हो गया है। बता दें कि बीकानेर में कल तक यह आंकड़ा 6172 था। इसमें से 4986 ठीक हो चुके और 103 की सांसें थम चुकी थीं । आप सभी स्वस्थ रहें सतर्क रहें और सरकारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।