कोरोना अपडेट – देश में पिछले 24 घण्टे में 96 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 96,551 नए केस सामने आए हैं और 1,209 लोगों की मौतें हुई हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 45,62,415 हो गए है।
वही, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 45,62,415 हो गया हैं। जिसमें 9,43,480 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 35,42,664 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 76,271 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
India's #COVID19 case tally crosses 45 lakh mark with a spike of 96,551 new cases & 1,209 deaths reported in the last 24 hours.
The total case tally stands at 45,62,415 including 9,43,480 active cases, 35,42,664 cured/discharged/migrated & 76,271 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/cAnTFUvmnq
— ANI (@ANI) September 11, 2020