पंचायत चुनाव- वोट देने के लिए मास्क लगाना होगा जरूरी
गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं को इस बार परिचय पत्र के साथ मुंह मास्क अनिवार्य रूप से लगा के जाना होगा। बगैर मास्क वाले मतदाता को बूथ के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही बूथ में प्रवेश से पहले प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। कोरोना संक्रमण के संदेह पर मतदाता को मतदान से वंचित रहना पड़ेगा। सरपंच व वार्डपंच के चुनावों को देखते हुए सरकार ने विशेष गाइडलाइन जारी की है।
तीन दिन तक कराना होगा सेनेटाइज
प्रत्येक बूथ पर मतदान के तीन दिन पहले ही सेनेटाइज कराने का कार्य शुरू करना होगा। चुनाव सम्पन्न होने के अगले दिन को दुबारा सेनेटाइज करना होगा।
प्रत्येक बूथ पर होगी चिकित्सा टीम
मतदान के प्रत्येक बूथ पर चिकित्सा टीम उपस्थित रहेगी। ये टीम बूथ के मुख्यद्वार पर मौजूद रहकर प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी। जिस मतदाता के संक्रमित होने का संदेह होता है उसे तुंरत सैम्पलिंग के लिए भेजा जाएगा।
मतदानकर्मियों के लिए विशेष सुविधा
मतदान ड्यूटी में शामिल कार्मिकों के लिए भी विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें संक्रमित होने से बचाने के लिए सेनेटाइजर व मास्क सहित अन्य सुविधा दी जाएगी।