मौसम अपडेट- राजस्थान में इस जिलों में हो सकती है आगामी दिनों में बारिश
जयपुर मौसम केंद्र के कार्यवाहक निदेशक के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में आगामी चार-पांच दिन मौसम लगभग शुष्क रहने की संभावना है। जबकि पूर्वी राजस्थान में छिटपुट हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
वहीं पूर्वी राजस्थान में 14-15 सितंबर से तथा पश्चिमी राजस्थान में 15-16 सितंबर से एक बार पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान पाली के ऐरनपुरा में 18 मिलीमीटर बारिश, जोधपुर में 0.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं बृहस्पतिवार को सुबह से शाम तक भीलवाड़ा में 1.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बृहस्पतिवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई है, वहीं पश्चिमी हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है।