भाजपा देहात जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बिजली बिलों के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ी हुई बिजली दरों को वापिस लेने और बढ़ाये गए सरचार्ज,फ्यूल चार्ज को कम करने के लिए,प्रदेश सरकार के द्वारा आमजन एंव किसानों के साथ किए गए धोखे,वादाख़िलाफ़ी, झूठी घोषणाओं, राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बीकानेर में अतिरिक्त जिलाकलेक्टर को ज्ञापन दिया ।
भाजपा बीकानेर देहात ज़िलाध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में नोखा विधायक श्री बिहारीलाल जी बिश्नोई,पुर्व ज़िलाध्यक्ष व पुर्व संसदीय सचिव श्री विश्वनाथ जी मेघवाल, आई टी विभाग के प्रदेश संयोजक श्री अविनाश जी जोशी, ने अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर सुनीता जी चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरान ज़िला महामंत्री श्री कुंभाराम सिद्ध,श्री मोहनजी ढाल,जिला उपाध्यक्ष श्री शिव जी प्रजापत,श्री छैलुसिह जी शेखावत ,श्री महेन्द्र ढाका, श्री हेमनाथ जाखड, ज़िला मिडीया प्रभारी श्री देवीलाल जी मेघवाल, आईटी के ज़िला संयोजक श्री कोजुराम सारस्वत मौजुद रहे ।