बीकानेर – मौत के बाद आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव
होने वाली मृत्यु दर का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार पीबीएम अस्पताल बीकानेर में एक और डेड बॉडी का सेंपल कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार लखारा सेवा सदन मंदिर के पास नोखा निवासी राम कुमारी देवी (70) पीबीएम अस्पताल में भर्ती थी। जिसकी बुधवार कल सुबह साढ़े चार बजे मृत्यु हो गई। जिसके बाद कोरोना सेंपल लिया गया जो कि पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ। बता दें कि पीबीएम अस्पताल में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जिनकी मृत्यु के बाद लिया गया सेंपल कोरोना पॉजीटिव के रूप में सामने आया है। ऐसे में संक्रमण और अधिक खतरा बढ़ जाता है।