सीबीएससी की 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा 22 सितम्बर से
सीबीएसई बोर्ड ने सप्लीमेंट्री एग्जाम का टाइमटेबल जारी कर दिया है। परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होंगी और 28 को समाप्त होंगी। वहीं बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों में भी कुछ बदलाव किया है।
डेट शीट की जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षाएं 22 सितंबर से होंगी। सीबीएसई की ओर से डेट शीट जारी कर दी गई है। सीबीएसई की ओर से जारी डेट शीट के अनुसार कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षाएं 22 से 28 सितंबर तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं भी 22 से ही शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेंगी। परीक्षा का आयोजन एक पारी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किया जाएगा।
साथ लाना होगा हैंड सेनेटाइजर
बोर्ड ने कोविड 19 को देखते हुए केंद्र सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन की पालना किए जाने के निर्देश भी जारी किए हैं। जिसके मुताबिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को हैंड सेनेटाइजर साथ लाना होगा। मास्क लगाना अनिवार्य होगा। फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखना सभी के लिए जरूरी होगा। इतना ही हीं विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा जिससे परीक्षा केंद्र पर भीड़ एकत्र ना हो और सभी विद्यार्थी अपने परीक्षा कक्ष में पहुंच सके। परीक्षा कक्ष में भी सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा।
बोर्ड प्रश्न पत्रों में भी किया बदलाव
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के प्रश्नपत्रों में बदलाव किया है। पहले केवल 10 फीसदी ऑब्जेक्टिव सवाल ही परीक्षा में आते थे, लेकिन अब विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अब 20 फीसदी ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब देने होंगे। यह नियम इसी सत्र यानी 2020-21 से सीबीएसई में लागू किया जा रहा है। सीबीएसई बोर्ड ने इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ ही बोर्ड ने विभिन्न विषयों के चेप्टर्स में भी बदलाव किया है। सेकेंडरी स्तर पर रसायन विज्ञान के सॉलिड स्टेट चैप्टर में पी ब्लॉक के 15 ग्रुप टॉपिक्स 11वीं से हटाकर 12वीं कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंडरी लेवल पर मैथ के सिलेबस में एप्लाइड मैथमेटिक्स का एक नया विकल्प जोड़ा गया है। इस विषय को वर्तमान सत्र 2020-21 से ही लागू किया है। जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं में बेसिक गणित पढ़ी हैं, वह अब 11वीं में एप्लाइड मैथ का विकल्प चुन सकते हैं।