♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सेवा सप्ताह के लिए प्रभारी एंव सहप्रभारी नियुक्त किये गए

*भाजपा बीकानेर देहात ने पार्टी के आगामी सेवा सप्ताह,आत्मनिर्भर भारत एंव शिक्षा नीति, राष्ट्रीय व्यापी कार्यक्रमो के लिए बनाए प्रभारी-सहप्रभारी – जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत*

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के आगामी कार्यक्रमों के अनुसार देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने भाजपा बीकानेर देहात में कार्यक्रमों को सुचारू रूप देने के लिए प्रदेश के निर्देशानुसार प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त किए जिसमें मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के लिए प्रभारी कुम्भाराम सिद्ध (जिला महामंत्री) व सह प्रभारी अगरसिंह पड़िहार (जिलामंत्री) को बनाया गया है,
आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के लिए प्रभारी आसकरण भट्टड (जिला उपाध्यक्ष) व सहप्रभारी जुगल किशोर बेलासर (जिला मंत्री) को बनाया गया है ,शिक्षा नीति कार्यक्रम के लिए प्रभारी शिव प्रजापत (जिला उपाध्यक्ष) व देविलाल मेघवाल (जिलामंत्री) को जिम्मेदारी दी गई है ।
जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों में मोदी जी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में , आत्मनिर्भर भारत एंव शिक्षा नीति,राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम भाजपा बीकानेर देहात करेगी ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000