कोरोना अपडेट- एक दिन में मिले रिकॉर्ड संक्रमित, लाख के पास पहुंचा एक दिन का आंकड़ा
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 44,62,965 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 75,091 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 34,69,084 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 9,18,185 है।
Live Updates-
- देश में 24 घंटे में कोरोना के 95,735 नए केस, 1172 मौत
- देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 44.62 लाख पार, 75 हजार से ज्यादा की मौत
महाराष्ट्र में संक्रमितों आंकड़ा 9 लाख 67 हजार पार
वहीं पूरे महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,67,349 है।
इस समय यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 2,52,734 है। वहीं 6,86,462 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 27,787 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
मुंबई में अब तक 7,985 की मौत
मुंबई में संक्रमितों की संख्या पहुंच 1,60,744 गई है। यहां पर अब तक 7,985 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि रातह की बात ये है कि यहां पर 1,26,743 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 25,665 है।
दिल्ली में 1.72 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब धीमी गति से इजाफा हो रहा है। यहां बुधवार को 24 घंटों में कोरोना के 4039 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 20 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 01 हजार 174 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 23,773 है। वहीं 1,72,763 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 4,638 लोगों की जान जा चुकी है।