राज्य सरकार के वेतन कटौती आदेश के विरोध में प्रदर्शन
अखिल राजस्थान कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर बुधवार को राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के सदस्यों ने मोमासर के राजकीय इचरज देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा जारी वेतन कटौती आदेश का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई।
इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा जारी कटौती आदेश की प्रतियां जला कर आक्रोश व्यक्त किया गया।
इस दौरान संस्था प्रधान राजेन्द्र कुमार, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश कस्वां, संघ सदस्य महेंद्र पुनिया, बीरबल राम, महावीर सिंह, ज्वाला प्रसाद, प्रेम कुमार, जगदीश प्रसाद, राधा देवी, मंजू कुमारी, मीनू शर्मा, सरोज, रामकिशन आदि उपस्थित थे।