कोरोना अपडेट – पिछले 24 घण्टे में 75 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले
नई दिल्ली। Corona Update in India. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बेलगाम होते जा रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डाले तो मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में कोरोना के 75809 नए केस सामने आए हैं।
24 घंटों में भारत में 75809 नए कोरोना के मामले आए हैं, जबकि 1133 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हुई हैं। अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42,80423 पहुंच गई है।