♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरोना ब्रेकिंग – एक साथ 277 मजदूर मिले कोरोना संक्रमित, कम्पनी को एक करोड़ का नोटिस

गुजरात में एक निर्माण कंपनी के लिए दो अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे 277 मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रशासन ने कंपनी को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से बचाव के लिए अन्य नियमों का पालन न करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें कंपनी से यह बताने को कहा गया है कि क्यों न उस पर नियमों के उल्लंघन के लिए एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाए।
कंपनी ने नहीं किया संक्रमण की रोकथाम के नियमों का पालन
दरअसल, PSP प्रोजेक्ट्स की दो निर्माणाधीन साइट्स पर काम कर रहे 277 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसे लेकर सोमवार को अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने कंपनी को नोटिस भेजा है।
कंपनी को तीन दिन में इस नोटिस का जवाब देना है कि क्यों नहीं उस पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाना चाहिए। नोटिस में कहा गया है कि कंपनी ने नियमों का पालन नहीं किया और न ही कोविड कॉर्डिनेटर तैनात किया था।
अधिकारियों के दौरे से सामने आई लापरवाही
इन दो में से एक निर्माणाधीन साइट IIM अहमदाबाद में मौजूद है। यहां काम करने वाले मजदूर GMDC ग्राउंड के पास बने क्वार्टर में रहते हैं। वहीं दूसरी साइट पर थलतेज में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जा रहा है। जब अधिकारियों ने इन जगहों का दौरा किया तो पाया कि यहां पर संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का पालन नहीं किया जा रहा था। न ही यहां पर कोई कोविड कॉर्डिनेटर तैनात किया गया था।
मजदूरों में पाई गई 26 प्रतिशत टेस्ट पॉजीटिविटी रेट
इसके बाद नगर निगम ने संक्रमण की जांच के लिए टेस्ट टीमों को दोनों जगहों पर भेजा। जब वहां काम कर रहे कुल 1,050 मजूदरों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया तो 277 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इन दोनों जगहों पर टेस्ट पॉजीटिविटी रेट 26 प्रतिशत पाई गई। निगम ने यह भी बताया कि इन मजदूरों की टेस्ट और इलाज का खर्च उसकी तरफ से उठाया जाएगा, जबकि जुर्माने की राशि में कोरोना संक्रमितों के इलाज में खर्च होगी।
गुजरात में अब तक कितने लोग संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक गुजरात में 1,05,509 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 16,482 सक्रिय मामले हैं, 85,907 ठीक हो चुके हैं और 3,120 की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हुई है।
देश में क्या है संक्रमण का हाल?
अगर पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो इनकी संख्या 43 लाख की तरफ बढ़ रही है। बीते दिन सामने आए 75,809 मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 42,80,422 पहुंच गया है। वहीं कल हुई रिकॉर्ड 1,132 मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या 72,775 हो गई है। अब दुनिया में केवल अमेरिका में भारत से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मृतकों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000