राजस्थान शिक्षक संघ युवा के बज्जू ब्लॉक अध्यक्ष पद पर रामेश्वर लाल खीचड़ नियुक्त
बज्जू :- राजस्थान शिक्षक संघ(युवा) की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बज्जू ब्लॉक का अध्यक्ष रामेश्वरलाल खीचड़ को मनोनीत किया गया है।
संगठन के जिलाध्यक्ष महावीर धतरवाल ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष रामचंद्र जाखड़ व जिला सचिव विजेंद्र पुनिया के निर्देशन में मोडायत के भाटियों की ढाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में कार्यरत शिक्षक रामेश्वर लाल खीचड़ को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
तथा नवनियुक्त अध्यक्ष को बच्चों को उच्च शिक्षा देने तथा संगठन व शिक्षक हितों को लेकर क्षेत्र में कार्य निष्ठा भाव से करने की हिदायत दी गई ।