♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

IBPS द्वारा क्लर्क पदों के आवेदन हेतु नोटिफिकेशन जारी

IBPS Clerk 2020 Notification: IBPS ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए 05 सितंबर से 11 सितंबर 2020 तक के रोजगार समाचारपत्र में IBPS Clerk 2020 Notification जारी कर दिया है. उम्मीदवार IBPS क्लर्क भर्ती के लिए IBPS की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. IBPS Clerk 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2020 है.
बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब, और सिंध बैंक, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र जैसे देशभर के विभिन्न बैंकों में कुल 1557 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को IBPS क्लर्क 2020 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 05, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाना निर्धारित है.
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 24 जनवरी 2021 को होना निर्धारित है.
बैंक ने www.ibps.in पर कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. ग्रेजुएशन डिग्री वाले उम्मीदवार IBPS क्लर्क भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
IBPS क्लर्क 2020 महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 01 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 23 सितंबर 2020
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि: 17 नवंबर 2020
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन: 23 नवंबर से 28 नवंबर 2020 तक
IBPS क्लर्क प्री ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- 18 नवंबर 2020
IBPS क्लर्क प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा: 05, 12, 13 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम – प्रारंभिक: 31 दिसंबर 2020
IBPS क्लर्क मेन्स एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि: 12 जनवरी 2021
IBPS ऑनलाइन परीक्षा – मुख्य: 24 जनवरी 2021
प्रोविजनल अलोटमेंट की तिथि: 01 अप्रैल 2021
IBPS क्लर्क 2020 रिक्ति विवरण:
क्लर्क – 1557 पद
आंध्र प्रदेश – 10 पद
अरुणाचल प्रदेश – 1 पद
असम – 16 पद
बिहार – 76 पद
चंडीगढ़ – 6 पद
छत्तीसगढ़ – 7 पद
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 4 पद
दिल्ली (NCT) – 67 पद
गोवा – 17 पद
गुजरात 119 पद
हरियाणा – 35 पद
एचपी – 40 पद
जम्मू और कश्मीर – 5 पद
झारखंड – 55 पद
कर्नाटक – 29 पद
केरल – 32 पद
लक्षद्वीप – 2 पद
एमपी- 75 पद
महाराष्ट्र – 334
मणिपुर – 2 पद
मेघालय – 1 पद
मिजोरम – 1 पद
नागालैंड – 5 पद
ओडिशा – 43 पद
पुदुचेरी – 3 पद
पंजाब – 136 पद
राजस्थान – 48 पद
सिक्किम – 1 पद
तमिलनाडु – 77 पद
तेलंगाना -20 पद
त्रिपुरा – 11 पद
यूपी – 136 पद
उत्तराखंड – 18 पद
पश्चिम बंगाल – 125 पद
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन
IBPS क्लर्क पद के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) या भारत या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता.
उम्मीदवार के पास वैलिड मार्क-शीट / डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए. ऑनलाइन पंजीकरण करते समय उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्ज करना होगा.
कंप्यूटर साक्षरता: कंप्यूटर का ऑपरेटिंग और कामकाजी ज्ञान होना अनिवार्य है यानी उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशंस / लैंग्वेज में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए / हाई स्कूल / कॉलेज / इंस्टीट्यूट में से किसी एक विषय के रूप में कंप्यूटर / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की होनी चाहिए.
आयु सीमा:
20 से 28 वर्ष
IBPS क्लर्क पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन सीआरपी ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा, जो दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, यानी चरण 1 – कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ परीक्षा (100 अंक) और चरण – 2 कंप्यूटर आधारित मेन्स परीक्षा (200 अंक) साक्षात्कार के दौर के बाद होगी. अंतिम चयन IBPS क्लर्क मेन्स और इब्स क्लर्क साक्षात्कार के आधार पर होगा.
IBPS क्लर्क एग्जाम पैटर्न (Prelims):

विषय प्रश्नों की संख्या न्यूनतम अंक समय
इंग्लिश लैंग्वेज 30 30 20 मिनट
न्यूमेरिकल एबिलिटी 35 35 20 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी 35 35 20 मिनट
कुल 100 प्रश्न 100 अंक 60 मिनट (1 घंटा)

IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न:

विषय प्रश्नों की संख्या न्यूनतम अंक समय
जनरल फाइनेंसियल/फाइनेंसियल अवेयरनस 50 50 35 मिनट
जनरल इंग्लिश 40 40 35 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी & कंप्यूटर एप्टीट्यूड 50 60 45 मिनट
क्वांटिटेटिव एबिलिटी 50 50 45 मिनट
कुल 190 प्रश्न 200 मार्क्स 160 मिनट (2 घंटे 40 मिनट)

ऑब्जेक्टिव टेस्ट में चिह्नित गलत उत्तरों के लिए जुर्माना होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.
IBPS क्लर्क भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
IBPS क्लर्क 2020 के लिए आवेदन शुल्क:
SC / ST / PWD / EXSM उम्मीदवारों के लिए 100 / – रु.
अन्य सभी के लिए- 600 /- रुपये,


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000