अब आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ ऑफिस से मिल सकेगी
अब आरटीओ ऑफिस में वाहन लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व्यक्तिगत रूप से ही लोगों को मिल सकेगी। आरटीओ की तरफ से डाक व कोरियर से लाइसेंस और आरसी नहीं भेजी जाएगी। कोरियर से लाइसेंस भेजने के मामले में परिवहन विभाग को काफी अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है। साथ ही आवेदकों को भी समय पर नही मिलने और गलत पते पर पहुचने जैसी शिकायतें आ रही थी।
जिसके चलते परिवहन मंत्री ने लोगों की परेशानी को देखते हुए इस व्यवस्था पर ही रोक लगा दी है। ऐसे में अब परिवहन विभाग कार्यालयों से लाइसेंस और आरसी को डाक से भेजने की व्यवस्था एक बार फिर बंद होने जा रही है। परिवहन विभाग अधिकारियों के अनुसार अब मैनुअल तरीके से ही वाहन चालकों को लाइसेंस और आरसी दिए जाएंगे। परिवहन मुख्यालय में आयोजित हुई वीडियो काॅफ्रेंन्स में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने यह घोषणा की थी। उन्होंने कहा है कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए राजस्व संग्रह के विभागीय लक्ष्यों को पूरा करने में व्यावहारिक और मानवीय दृष्टिकोण से तौर-तरीके ही अपनाएं।
आवेदकों को समय पर मिल सकेंगे आरसी-लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों की आरसी के लिए आवेदको को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा था। कि लोगो को लाइसेंस ओर वाहनों की आरसी डाक से भेजने से उन्हें देरी से मिल रहे थे तथा कई लोगो के आरसी ओर लाईसेन्स गलत पते पर पहुचने की शिकायतें आ रही थी। ऐसे में अब लोगो को राहत मिल सकेगी।