चूरू की चार पंचायतों में होगें चार चरणों मे मतदान
राज्य सरकार ने प्रदेश की 3848 ग्राम पंचायतों के पंच व सरपंचों के चुनाव 28 सितम्बर से आयोजित हो रहे हैं। चार चरण में होने वाले चुनाव दस अक्टूबर तक चलेंगे। इस आशय की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग ने दी है। इसमें चूरू की चार पंचायत समितियों के 167 ग्राम पंचायतों के सरपंच के चुनाव 1660 वार्ड में होंगे।
चूरू में चुनाव कार्यक्रम इस तरह रहेगा…
प्रथम चरण में तारानगर में चुनाव होगा।
अधिसूचना : 16 सितम्बर 2020
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि : 19 सितम्बर 2020
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा : 20 सितम्बर 2020
नाम वापसी की तारीख : 20 सितम्बर 2020 दोपहर तीन बजे तक
चुनाव चिन्ह आवंटन : 20 सितम्बर 2020नाम वापसी के बाद
मतदान दलों का प्रस्थान : 27 सितम्बर 2020
मतदान की तिथि : 28 सितम्बर (सुबह साढ़े सात से शाम साढ़े पांच बजे तक)
मतगणना : मतदान समाप्ति के तुरंत बाद
उपसरपंच का चुनाव : 29 सितम्बर 2020
द्वितीय चरण में राजगढ़ में चुनाव होगा।
अधिसूचना : 16 सितम्बर 2020
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि : 23 सितम्बर 2020
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा : 24 सितम्बर 2020
नाम वापसी की तारीख : 24 सितम्बर दोपहर तीन बजे तक
चुनाव चिन्ह आवंटन : 24 सितम्बर नाम वापसी के बाद
मतदान दलों का प्रस्थान : 02 अक्टूबर 2020
मतदान की तिथि : 03 अक्टूबर 2020 (सुबह साढ़े सात से शाम साढ़े पांच बजे तक)
मतगणना : मतदान समाप्ति के तुरंत बाद
उपसरपंच का चुनाव : 04 अक्टूबर 2020
तृतीय चरण में चूरू में चुनाव होगा।
अधिसूचना : 16 सितम्बर 2020
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि : 26 सितम्बर 2020
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा : 27 सितम्बर 2020
नाम वापसी की तारीख : 27 सितम्बर दोपहर तीन बजे तक
चुनाव चिन्ह आवंटन : 27 सितम्बर नाम वापसी के बाद
मतदान दलों का प्रस्थान : 05 अक्टूबर 2020
मतदान की तिथि : 06 अक्टूबर 2020 (सुबह साढ़े सात से शाम साढ़े पांच बजे तक)
मतगणना : मतदान समाप्ति के तुरंत बाद
उपसरपंच का चुनाव : 07 अक्टूबर 2020
चौथे चरण में रतनगढ़ में चुनाव होंगे
अधिसूचना : 16 सितम्बर 2020
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि : 30 सितम्बर 2020
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा : 01 अक्टूबर 2020
नाम वापसी की तारीख : 01 अक्टूबर दोपहर तीन बजे तक
चुनाव चिन्ह आवंटन : 01 अक्टूबर नाम वापसी के बाद
मतदान दलों का प्रस्थान : 09 अक्टूबर 2020
मतदान की तिथि : 10 अक्टूबर 2020 (सुबह साढ़े सात से शाम साढ़े पांच बजे तक)
मतगणना : मतदान समाप्ति के तुरंत बाद
उपसरपंच का चुनाव : 11 अक्टूबर 2020