♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरोना अपडेट – पिछले 24 घण्टे में मिले 90 हजार से ज्यादा संक्रमित

Coronavirus: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 90,956 हो गया है। वहीं, मृतकों की संख्या 1137 हो गई। रविवार को 1533 पॉजिटिव केस सामने आए। वर्तमान में प्रदेश में 15 हजार के करीब एक्टिव केस हैं। कोरोना के कारण रविवार को जोधपुर में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई। इससे पहले शनिवार को जयपुर में प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मान सिंह अस्पताल के चिकित्सक की मौत हुई थी। उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पीड़ितों का रिकवरी रेट अन्य बड़े राज्यों के मुकाबले बेहतर है। प्रदेश में रिकवरी रेट 81.33 फीसद है, जबकि अन्य बड़े राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में रिकवरी रेट काफी कम है। प्रदेश में एक्टिव केस 15,577 है, वहीं राजस्थान से कम जनसंख्या वाले आंध्र प्रदेश व कर्नाटक में छह गुना अधिक अर्थात एक-एक लाख एक्टिव केस हैं।
देश में एक दिन में 9०,8०2 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कोविड-19 मरीजों की संख्या 42 लाख के पार चली गई है जबकि इनमें से 32,5०,429 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद देश में स्वस्थ होने की दर सोमवार को 77.3० प्रतिशत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के कुल मामले 42,०4,613 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 1,०16 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 71,642 हो गई है। कोविड-19 से मरने वालों की दर और घटकर 1.7० प्रतिशत हो गई है।
डेटा के मुताबिक देश में 8,82,542 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो कुल मामलों का 2०.99 प्रतिशत है।
भारत में कोविड-19 के मरीजों की संख्या सात अगस्त को 2० लाख के पार, 23 अगस्त को 3० लाख के पार और पांच सितंबर को 4० लाख के पार पहुंच गई थी।
भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक छह सितंबर तक कुल 4,95,51,5०7 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 7,2०,362 नमूनों की जांच रविवार को की गई। ()


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000