चूरू, सीकर सहित 11 जिलों में अभी अभी जारी हुआ मौसम का अलर्ट
मौसम विभाग ने शेखावाटी सहित राजस्थान के 11 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है। इनमें से सीकर, अजमेर व सवाई माधोपुर के कुछ इलाकों तेज बरसात की संभावना भी जताई है। अलर्ट की मियाद दो घंटे की बताई गई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी दो घंटे में शेखावाटी के सीकर, चूरू व झुंझुनूं के अलावा जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, टोंक, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में बरसात हो सकती है। जिनमें से सीकर, अजमेर व सवाई माधोपुर के कुछ इलाकों में कहीं कहीं तेज बरसात भी हो सकती है। बतादें कि इससे पहले सीकर सहित शेखावाटी में दिनभर मौसम साफ रहा। शाम को जरूर बादल छाने के साथ एकबार हल्की आंधी आई। लेकिन, हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम फिर साफ हो गया। लेकिन, अब फिर बादल घिरने के साथ बरसात की संभावना पैदा हो गई है।
इससे पहले मौसम साफ रहने की संभावना
गौरतलब है कि इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार को हल्की बरसात व रविवार को मौसम बिल्कुल साफ रहने का अनुमान जताया था। जिसके बीच फतेहपुर में शनिवार शाम जमकर बरसात हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं, लंबे समय से बरसात का इंतजार कर रहे फतेहपुरवासियों के चेहरे भी खुशी से झूम उठे। हालांकि आज जिलेभर में सुबह से कहीं बरसात की कोई सूचना नहीं रही।