बीकानेर में 104 के बाद आए 38 और कोरोना संक्रमित
जिले में कोरोना का आंतक बढता ही जा रहा है। हर रोज अब एक सौ के पार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को जारी हुई दूसरी रिपोर्ट में 38 कोरोना संक्रमित केस मिले है। इससे पहले आज पहली रिपोर्ट में 104 नए कोरोना मरीज सामने आए थे। रविवार को अब तक 142 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इनको मिलाकर बीकानेर में अब तक कुल 5668 संक्रमित मिल चुके है जिसमें से 4467 जनों को छुट्टी दे दी गई है। बीकानेर में अब तक कुल 96 जनों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। ज्ञात रहे कि रविवार सुबह एक जने की कोरोने के कारण मौत हो गई है।