इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई मेन के परीक्षार्थियों के लिये बड़ी खबर
जयपुर। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। IIT दिल्ली, जिसने इस वर्ष की JEE मेन परीक्षा आयोजित की है, ने एक नोटिस में स्पष्ट किया है कि इस वर्ष की JEE मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम 11 सितंबर 2020 को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा घोषित किया जाएगा। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं इस तिथि को आधिकारिक वेबसाइट पर उनके परिणाम देख सकते हैं।
आपको बता दें कि 1 सितंबर से चल रही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 6 सितंबर (रविवार) को जेईई-मेन का आखिरी दिन है। परीक्षा के अंत में, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी वेबसाइट पर दर्ज-प्रतिक्रिया शीट, पेपर और मानक उत्तर कुंजी जारी करेगी।
2.5 लाख छात्रों को जेईई-मेन की अखिल भारतीय मेरिट सूची से जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया जाएगा। उन्नत के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 सितंबर से 17 सितंबर शाम 5 बजे तक चलेगी। पंजीकरण शुल्क 18 सितंबर को शाम 5 बजे तक जमा किया जा सकता है।
विशेषज्ञ देव शर्मा ने कहा कि 27 सितंबर को दो पालियों में आयोजित होने वाली जेईई-एडवांस परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे। याद दिला दें कि 11 साल बाद कोटा में आईआईटी प्रवेश परीक्षा का परीक्षा केंद्र बहाल किया गया है। पेपर -1 सुबह 9 से 12 बजे और पेपर -2 दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगा। पहला समय तब होता है जब 2 पेपर के बीच ढाई घंटे का अंतराल दिया जाता है।
जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, जेईई-एडवांस्ड -2020 की प्रोविजनल आंसर की ’29 सितंबर को जारी की जाएगी। इस पर छात्रों का फीडबैक 29 और 30 सितंबर तक लिया जाएगा। इसके बाद, परिणाम आएगा 5 अक्टूबर को अंतिम उत्तर कुंजी के साथ घोषित किया जाएगा। जेईई एडवांस काउंसलिंग में, 23 आईआईटी के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से 9 नवंबर तक जारी रहेगी।