खून से सना शव मिला, नुकीले हथियार से वार के निशान, पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
जयपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला, शरीर पर नुकीले हथियार के 12 से ज्यादा निशान; दूसरी जगह हत्या कर शव फेंकने की आशंका
शहर के मुहाना इलाके में शनिवार सुबह एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली। मृतक की उम्र 45 से 50 साल के बीच बताई जा रही है। व्यक्ति की हत्या बेरहमी से की गई है। शरीर पर नुकीले हथियार के 12 से ज्यादा निशान हैं। आशंका है कि व्यक्ति की दूसरी जगह हत्या करके शव को यहां फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की। फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दरअसल, मुहाना में रिंग रोड के पास मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने सुबह सड़क किनारे शव पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एडिशनल एसपी अवनीश कुमार और एसीपी संजीव चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की जांच की तो उसकी शिनाख्त हो सके ऐसा कुछ नहीं मिला है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। आसपास के जिलों में भी मृतक की फोटो भेजी गई है।
जहां लाश पड़ी थी वहां खून नहीं गिरा था
पुलिस ने कहना है कि व्यक्ति की कहीं दूसरी जगह हत्या करके शव को यहां फेंका गया है। क्योंकि, जहां शव मिला था वहां ज्यादा खून नहीं पड़ा था। साथ ही, जिस बेरहमी से हत्या की गई है उससे इस बात की भी आशंका है कि निजी रंजिश में हत्या की गई है। क्योंकि, मृतक के सीने में 12 से 15 बार नुकीले हथियार संभवत: चाकू से वार किया गया है। वहीं, ऐसा भी लग रहा है कि हत्या की वारदात में दो से तीन लोग शामिल थे।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस को आशंका है कि शव को यहां लाकर फेंका गया है। ऐसे में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और देर रात में उस इलाके में इस्तेमाल हुए मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालकर हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। साथ ही शव की शिनाख्त के लिए जयपुर में लापता हुए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।