Fact Check: पांडिचेरी के छात्र का काली मिर्च-शहद से कोरोना के इलाज का दावा, क्या है सच्चाई?
पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने शहद और काली मिर्च (Black Pepper) से कोरोना (Coronavirus) का इलाज खोजने का दावा किया. फेसबुक और ट्विटर, व्हाट्सप पर ये पोस्ट वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई:-
नई दिल्ली. भारत समेत दुनियाभर के तमाम देश कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर झेल रहे हैं. कई देशों के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं. अभी तक कोई फाइनल नतीजा नहीं निकल पाया है. वहीं, सोशल मीडिया पर कई घरेलू उपायों से कोरोना के संक्रमण के इलाज का दावा भी किया जा रहा है. इस बीच पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने शहद और काली मिर्च (Black Pepper) से कोरोना का इलाज खोजने का दावा किया. फेसबुक और ट्विटर पर ये पोस्ट वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई:-
क्या है वायरल मैसेज?
आखिरकार पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी के रामू नाम के भारतीय छात्र ने कोविड-19 के लिए एक घरेलू उपचार खोज लिया. इसे डब्ल्यूएचओ ने स्वीकार भी कर लिया है. रामू ने साबित किया कि लगातार 5 दिनों तक 2 टेबल स्पून शहद और कुछ अदरक के रस में 1 बड़ा चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाकर कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
पूरी दुनिया इस उपाय को स्वीकार करने लगी है. अंत में एक अच्छी खबर 2020 में !! कृपया अपने सभी दोस्तों से यह जानकारी शेयर करें.
क्या है सच्चाई?
>>विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वेबसाइट पर MYTH BUSTERS नाम का सेक्शन है. इसमें की WHO की टीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अफवाहों का खंडन करती है. इस वेबसाइट पर शहद और काली मिर्च से इलाज का ऐसा कोई अपडेट नहीं है.
ये भी पढ़ें:- Covid-19: महाराष्ट्र में 6741 नए केस, 213 मौतें; मुंबई में कुल मामले 95 हजार के पार
>>गूगल पर अलग-अलग कीवर्ड्स से सर्च करने पर भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली है, जिसमें पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी के किसी छात्र द्वारा कोरोना की दवाई खोजे जाने का जिक्र हो.
>>हालांकि शहद, काली मिर्च और अदरक के सेवन से कई लाभ होते हैं, लेकिन अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं है कि वे COVID-19 को ठीक कर सकते हैं.
क्या निकला फैक्ट चेक का रिजल्ट?
फैक्ट चेक में काली मिर्च और शहद से कोविड-19 का इलाज होने वाली बात बिल्कुल झूठ निकली. खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे फेक बताया है.
फैक्ट चेक में काली मिर्च और शहद से कोविड-19 का इलाज होने वाली बात बिल्कुल झूठ निकली. खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे फेक बताया है.
क्या कहता है आयुष मंत्रालय?
आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेदिक तरीकों से इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखने के लिए कुछ टिप्स बताए हैं, जिसका पालन कर इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है:-
>>दिनभर में जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके गरम पानी पियें. हर दिन कम से कम 9 से 10 गिलास पानी जरूर पियें.
>>रोजाना कम से कम 30 मिनट योगा जरूर करें.
>>खाने में ज्यादा से ज्यादा जीरा, हल्दी, लहसुन, धनिया का इस्तेमाल करें.
>>च्यवनप्राश का सेवन जरूरी है. रोजाना एक चम्मच खाएं. डायबिटीज के मरीज भी च्यवनप्राश खा सकते हैं.
>>तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च और अदरक और मुनक्का को उबालकर काढ़ा बनाकर रोजाना पिएं.
>>रात को सोने से पहले दूध में हल्दी मिलाकर जरूर पिएं.
वायरल मैसेज से रहिए सावधान
कोरोना संकट के इस दौर में इस तरह के कई मैसेज वायरल हो रहे हैं, लेकिन हम यहां आपको सतर्क करते हैं. कोई भी वायरल मैसेज की बिना जांच पड़ताल किये उसपर अमल करना घातक हो सकता है. कोरोना वायरल से बचाव के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें और इस तरह के फेक मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचें.