ट्रक बोलेरो की भिड़ंत में एक कि मौत
बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बोलेरो और ट्रक में टक्कर हो गई, जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया। घायल को टोल प्लाजा की एम्बुलेंस के माध्यम से पीबीएक अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भेजा गया है।
जामसर पुलिस के अनुसार जामसर से करीब एक किलोमीटर लूणकरनसर की तरफ सड़क किनारे ट्रक खड़ा था। तभी बीकानेर की तरफ से एक बोलेेरो आई। बोलेेरो ने दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास किय। इस दरम्यिान सामने से एक गाड़ी और आ गई, जिससे कार चालक हड़बड़ा गया और कार को सड़क किनारे खड़े ट्रक में ठोक दिया, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर जामसर टोल प्लाजा के प्रबंधक उदयवीर शर्मा, डॉ. रामेश्वर, महासिंह, रामनिवास, राकेश व मुकेश आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला। तब तक चालक के पास बैठे व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जबकि चालक गंभीर घायल हुआ।