देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घण्टे में मिले 83 हजार से ज्यादा संक्रमित
नई दिल्लीः भारत में कोरोना का कहर जारी है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है। गुरुवार को कोरोना ने अब तक के सभी रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे में 83 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 38 लाख पार कर गई है।
गुरुवार को स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजे आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 38,53,407 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 83,883 नए केस सामने आए। वहीं इस दौरान 1043 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इस प्रकार देश कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या बढ़कर 67,376 हो गई है।
स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कुल 8,15,538 सक्रिय केस हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं रही देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तो वह 29,70,493 हो गई है। आईसीएमआऱ के मुताबिक, 2 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,55,09,380 जा चुके हैं, जिनमें से 11,72,179 की टेस्टिंग कल की गई।
भारत के लिए राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77 प्रतिशत हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।
पूरी दुनिया के कोविड मामलो को देखे तो 2 करोड़ 56 लाख के पार पहुंच गया। वहीं मरने वालों की संख्या 8 लाख 55 हजार से अधिक हो गई। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार बीते कल तक कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 56 लाख 60 हजार 4 सौ 82 हो गई। महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 8 लाख 55 हजार 4 सौ 44 हो गई है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में खुलासा किया कि संक्रमण के आंकड़ों की लिस्ट में अमेरिका पहले स्थान पर है। यहां कुल मरने वालों की संख्या 60 लाख 73 हजार 1 सौ 74 से अधिक हो गई है।