भाजपा उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित कांग्रेस ये नेता कोरोना पॉजिटीव
राजस्थान में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। अब प्रदेश के नेता भी लगातार इस संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। बुधवार सुबह भाजपा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। चिंता की बात यह है कि भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान राठौड़ लगातार फील्ड में थे। वे 31 अगस्त से 1 सिंतबर तक हनुमानगढ़ जिले के पल्लू, रावतसर व मैनावाली आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन के बीच उपस्थित रहे।
आज जाँच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है । मैं लगभग 4-5 बार अपनी कोरोना की जाँच करवा चुका हूं। विधानसभा सत्र के समय भी जांच करवाई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी। विगत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क आएं हो कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जाँच करवाएं।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) September 2, 2020
कांग्रेस के 2 और भाजपा के 3 विधायक संक्रमित मिले
राजस्थान के अब तक 5 विधायक बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें राजेंद्र राठौड़ समेत भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और अर्जन लाल जीनगर संक्रमित पाए गए। वहीं, कांग्रेस के विधायक रफीक खान और रामलाल जाट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
I have come to know Congress MLAs Ramlal Jat ji and Rafeek Khan ji, BJP MLAs Rajendra Rathore ji, Ashok Lahoti ji and Arjun Lal Jeengar ji have tested positive for #Covid_19. I wish them a speedy recovery.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 2, 2020