श्री डूंगरगढ नोखा सहित जिले में यहां मीले 78 संक्रमित
जिले में कोरोना के आंकड़ों में रोजाना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है । जहां मंगलवार को कोरोना ब्लास्ट 141 के बाद आज बुधवार को फिर कोरोना ने बीकानेर, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ सहित कई इलाकों में आंतक मचाया है जिसमे एक साथ 78 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। बीकानेर में अब तक कुल आंकड़ा 5119 तक पहंुच गया है जिसमें से कुल 4002 जनों को छुट्टी दे दी गई है। बीकानेर में अब तक कुल 88 जनों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है