भाजपा का कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन स्थगित
भाजपा का राजस्थान में सत्तारूढ़ काँग्रेस सरकार के खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने जिला बीकानेर देहात के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को इस बारे में सूचित करते हुए बताया कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण प्रदेश भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ जो धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम बीकानेर देहात में 2 सितम्बर और 4 सितम्बर को प्रस्तावित थे, उनको स्थगित कर दिया है और वो कार्यक्रम अब आगामी 8 सितंबर को जिला उपखंड कार्यालय पर एवं 10 सितंबर को जिलाधीश कार्यालय पर आयोजित किये जायेंगे ।